रविवार 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार कड़ाके की ठंड को उपेक्षा कर जिले के प्राकृतिक मनोरम स्थलों में पिकनिक मनाने शैलानियों की अपार भीड़ उमड़ी । मसानजोड़ डेम के जलाशय के उपरी भाग के धाजापाड़ा के पास पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के युवा आवास एवं झारखंड सरकार के वन विभाग के ईकोकॉटेज के पास लोगों ने प्रकृति की लुत्फ उठाया साथ ही पिकनिक मनाया हैं ।सिंचाई विभाग के बड़ानदी...