हनुमानगढ़: टाउन में गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को समर्पित कार्यक्रम, यज्ञ, कंबल वितरण और दूध के लंगर की सेवा
हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए शहादत देने वाले सरबंश दानी गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की स्मृति में शनिवार को टाउन स्थित आर्य समाज मन्दिर के प्रांगण में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हुए हवन यज्ञ के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लेकर आहुतियां दीं तथा धर्म, सत्य और बलिदान के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।