दिनारा: प्राथमिक विद्यालय करौंदी का ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी, एच. एम. ने दर्ज कराई प्राथमिकी
Dinara, Rohtas | Nov 20, 2025 नटवर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करौंदी में बुधवार के रात अज्ञात चोरों द्वारा किचन का ताला राशन सहित खाना बनाने का बर्तन चुरा कर फरार हो गए। इस संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। गुरुवार को 04 बजे एसआई पिंकी कुमारी साव ने बताया कि मामले में प्राथमिक विद्यालय करौंदी के प्रधान शिक्षक विनोद कुमार ने अज्ञ