गोड्डा में रविवार को सदर प्रखंड अंतर्गत सुंडमारा गांव के बीरबल टोला की वृद्ध महिला आग तापने के क्रम में बुरी तरह जल गई , जिसका प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । मृत महिला का नाम किरण देवी है जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है । घटना रविवार शाम की बताई जा रही है , जब महिला अपने घर पर आग ताप रही थी , इसी क्रम में साड़ी में आग लग गई और बुरी तरह जल गई