बकानी के समीप बावड़ी खेड़ा गाँव निवासी व्यक्ति बद्रीलाल गुजर रामगंजमंडी में पंडित धीरेंद्र पृष्ठ शांति से मिले और उनसे मिलकर 53, हज़ार रुपया भी लेकर आए उन्होंने ख़ुश होकर व्यक्ति को रेवन हज़ार रुपया की राशि दी जिसे लेकर व्यक्ति फूला नहीं समा रहा है और गति से मिलने वालों का लगातार ताँता लगा हुआ है जहाँ लाखों की संख्या में लोग भीड़ में एक दर्शन पाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री गए आंकड़े देते हैं और इस सामान्य से व्यक्ति को बुलाकर धीरेंद्र शास्त्री ने इस पुरस्कार के रूप में 53 हज़ार रुपया दिए