बिहार में पहली बार कोईलवर में सेकंड हैंड लैपटॉप लोन पर भी उपलब्ध है। हर खरीदारी पर निश्चित गिफ्ट मिलेगा। इसके अलावा सेकंड हैंड मोबाइल नया मोबाइल और भी बहुत कुछ कम कीमतों पर। पढ़ने वाले स्टूडेंट, सीएसपी संचालन हेतु, या बैंकिंग, इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए भी कम कीमतों पर अच्छे लैपटॉप मिलेगा। संपर्क 91021 88807 कभी भी फोन कर जानकारी ले सकते हैं।