बड़ौदा: साजिद बाइक सर्विस की दुकान में बाइक धूं-धूंकर जली, दुकान को हुआ नुकसान
Badoda, Sheopur | Nov 29, 2025 श्योपुर। जिले के बडोदा कस्बे में भट्टा महाराज की पुलिया के पास स्थित साजिद बाइक सर्विस की दुकान में शनिवार की दोपहर 12 बजे अचानक एक बाइक में अज्ञात कारणो से आग लग गई, जिसके कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई। हालांकि स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया गया और बडा हादसा होने से टल गया। इस आग में दुकान में काफी नुकसान हो गया।