किशनी: गांव हरचंदपुर में फसल देखने गए किसान पर सियार ने किया हमला, किसान ने किया मुकाबला, घायल सियार की हुई मौत
आलू की फसल देखने गए किसान पर एक सियार ने हमला बोल दिया।किसान और सियार में जमकर गुत्थम गुत्था हुई जिसमें सियार घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।घायल किसान ने अस्पताल में अपना इलाज कराया है।थाना क्षेत्र के हरचंदपुर निवासी 60 वर्षीय किसान दिवारीलाल प्रजापति पुत्र प्रभुदयाल मंगलवार सुबह छः बजे खेतों की तरफ आलू की फसल देखने गए थे इस दौरान झाड़ियां से........