छपरा जिले के विभिन्न गांव में नीलगाय के झुंड द्वारा किसानों का फसल खाकर नष्ट किया जा रहा है. किसान गेहूं एवं सरसों के खेत में पुतला बनाकर खेत का रखवाली दिन-रात कर रहे हैं. किसान द्वारिका सिंह द्वारा बताया गया कि सरकार नीलगाईयों पर कोई अंकुश नहीं लग रही है सफल है किसानों के आय में नीलगाय बाधा बन रहा है.