मड़ावरा: साढूमल में विद्युत बिल राहत योजना के तहत विद्युत कर्मियों ने शिविर का आयोजन किया
साढूमल में विद्युत बिल राहत योजना के तहत सोमवार को सुवह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत बिल राहत शिविर का आयोजन किया। इस दौरान इस योजना के पात्र उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन किये गये और विद्युत बिल का समाधान कराया गया। बकायेदारों से करीब 80 हजार रुपये बसूले गये।