सड़क हादसे में मोपेड सवार की मौत कपासन थानाक्षेत्र के मुंगाना में हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोपेड सवार व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल। निजी वाहन से घायल को पहुंचाया कपासन उपजिला अस्पताल। चिकित्सकों ने बाद परिक्षण कोलपुरा निवासी शंकरलाल अहीर को किया मृत घोषित। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर रखवाया मोर्चरी में । सोमवार सुबह होगा पोस्टमार्टम।