जालौन तहसील क्षेत्र के सहाब गांव से जालौन जाने वाले मुख्यमार्ग पर बुलेरो कार और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई है,टक्कर होने से दोनों गाड़ियां खाई में चली गई,जिसमे तीन लोग घायल हुए है,घायलों को राहगीरों में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया गया है,घटना दिन मंगलवार समय 6 बजे की है।जब बुलेरो कार और पिकअप गाड़ी में टक्कर हुई है।