सरवाड़: जावला में स्थित गणेशगिरी बाबा की समाधि स्थल मोक्षदा एकादशी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आस्था का धाम गणेश गिरी बाबा दर पर हजारों श्रद्धालुओं ने दूध और दही की जैवणियां चढ़ाकर परिवार एवं मवेशियों की सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालु अपने दुधारू पशुओं के दूध और दही की जैवणियां बाबा को को भोग लगाने के बाद ही दूध डेयरी पर देना शुरू करते हैं।