रूड़की: पिरान कलियर स्थित दरगाह से जियारत कर लौट रहा युवक संदिग्ध हालत में लापता, दर्ज की गई गुमशुदगी
रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस को जिला हापुड़ निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनका 19 साल का भतीजा कुछ समय पहले दरगाह में जियारत करने आया था। जो जियारत कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान वह संदिग्ध हालत में लापता हो गया है। उसकी काफी तलाश की गई है। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आज युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।