सौसर के मोहगांव क्षेत्र में शेर की दहशत, किसानों में फैला डर सौसर के मोहगांव क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसानों ने कपास के खेत में शेर होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और इलाके में सर्चिंग शुरू की गई।डिप्टी रेंजर असलम खान ने बताया कि जांच के दौरान खेतों में सूअर के पग चिन्ह मिले हैं, लेकिन शेर से संबंधित कोई ठोस