बस्सी: भगवान विश्वकर्मा का हनुमान जी और चौथ माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया
Bassi, Jaipur | Nov 30, 2025 30 नवंबर दिन रविवार श्याम 4:30 बजे बांस खोहकस्बा स्थिति मोहल्ले में सीताराम मंदिर विश्वकर्मा मंदिर में आचार्य दामोदर शर्मा द्वारा मूर्ति की विधि विधान से पूजा अर्चना व आरती की। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा व हनुमान जी व चौथ माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई इस मौके पर आचार्य विनोद कुमार शर्मा कृपा शंकर शर्मा मौजूद रहे।