सेंधवा: सेंधवा में निम्बार्क द्वार का भव्य लोकार्पण, नपा अध्यक्ष व अन्य शामिल हुए
सेंधवा में निम्बार्क द्वार का भव्य लोकार्पण , सेंधवा को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 से जोड़ने वाले छोटी बिजासन के पास पिपलधार में पुराने एबी रोड पर सेंधवा नगरपालिका द्वारा निर्मित निम्बार्क प्रवेश द्वार का आज जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्री जी श्याम शरण देवाचार्य जी महाराज के करकमलों से लोकार्पण हुआ ।