रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास देर रात अचानक ही अनियंत्रित होकर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उड़ीसा निवासी संजय नाम की व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। संजय बाइक पर सवार होकर काम खत्म कर वापस अपने कमरे पर लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।