शोहरतगढ़: ग्राम प्रधान पर पेड़ कटवाये जाने का निरंजन चौधरी ने लगाया आरोप SDM शोहरगढ़ से की शिकायत पैमाइस की किया मांग शोहरतगढ़
निरंजन चौधरी पुत्र जानकी ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए जबरिया पेड़ कटवाने से रोकने के लिए उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ से शिकायत कर न्याय मांग रहा है निरंजन का कहना है जमीन हमारी है हमारे पूर्वजों ने पेड़ लगाया है जिसे प्रधान द्वारा काट कर बेचने को बता रहे यह की जमीन ग्राम सभा की है जबकि जमीन हमारा है इसकी पैमाइस की जाए जो न्याय संगत है