कालका: अवैध माइनिंग पर पंचकूला पुलिस की सख्ती, 24 घंटे में अवैध खनन सामग्री समेत 4 टिप्पर व 1 जेसीबी पकड़ी
अवैध माइनिंग पर जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाते हुए पंचकूला पुलिस लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। मढ़ावाला क्षेत्र में चौकी इंचार्ज भीम सिंह ने टीम की मदद से गश्त के दौरान आज शाम गांव नानकपुर के पास अवैध माइनिंग में लिप्त दो टिप्पर पकड़े । इससे पहले बीती शाम भी पुलिस ने मढ़ावाला क्षेत्र के कोना गांव के निकट एक टिप्पर को पकड़ा था। पंचकूला पुलिस की