धान काटने जा रही चार महिलाओं को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, सभी जख्मी — कुंडा पुल के पास हादसा अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 9 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। धान काटने के लिए खेत की ओर जा रही उर्मिला देवी, रूबी देवी, लख्मी देवी और अंजनी देवी को कुंडा पुल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी।