बारा सगवर थाना क्षेत्र के परौरी गाँव के सामने लालकुआं ऊंचागांव मार्ग पर लोडर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से 100 बेड अस्पताल भेजा गया। भटखेरवा खुर्द निवासी भानू सिंह व भटखेरवा कला निवासी अरुण कुमार उर्फ पप्पू एक ही बाइक से धानीखेड़ा जा रहे थे।