महावन: गांव कुरकुंडा में अज्ञात कारणों से बाबा की झोपड़ी में लगी आग, माल जलकर खाक, बाल-बाल बची बच्ची
फरह के गांव कुरकुंडा में अज्ञात कारणों से खेत में बने एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें एक बाबा की बाल बाल जान बची ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में एक हनुमान जी का मंदिर बना रखा था जिसमें एक महाराज की पूजा पाठ करते थे अज्ञात कारणों से किसी ने झोपड़ी में आग लगा दीआग देखकर ग्रामीण पहुंचे और बाबा को मुश्किल से बचाया गया जिसमें सारा सामान जलकर खाक हो गया