हरदा: हरदा में कल 4 घंटे बिजली कटौती, गुप्तेश्वर मंदिर और इंदौर रोड फीडर से जुड़े इलाके होंगे प्रभावित
Harda, Harda | Nov 28, 2025 हरदा में कल सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। यह बिजली कटौती 33/11 केवी हरदा शहर उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी गुप्तेश्वर मंदिर और 11 केवी इंदौर फीडर पर विभक्तिकरण कार्य के कारण होगी। इस दौरान सिंधी कॉलोनी, विपट कॉलोनी, राजधानी कॉलोनी, ब्रजधाम कॉलोनी, रौनक बिहार, घंटाघर क्षेत्र, और भवानी कुंज सहित कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।