शाजापुर: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ को लेकर भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता सम्पन्न
BJP कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर शाजापुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों शाजापुर शुजालपुर और कालापीपल में भी भव्य ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया जाएगा।अंग्रेजों से आजादी के बाद लोह पुरुष सरदार पटेल ने खंड-खंड होते भारत को अखंड बनाने के लिए562रियासतों को एक करने का काम किया था।