रामगढ़: दुर्गा मंदिर के समीप लगे जाम में 1 घंटे तक मरीज लेकर फंसी रही एंबुलेंस, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
Ramgarh, Kaimur | Jan 10, 2026 बता दे रामगढ़ में वाहनों का बनाए गए स्टैंड में वाहनों के ठहराव नहीं होने से रामगढ़ दुर्गा चौक पर आए दिन जाम की स्थिति देखी जा रही है। जहां शनिवार की दोपहर करीब 3:00 बजे रामगढ़ दुर्गा चौक के समीप लगे जाम में एंबुलेंस मरीज लेकर 1 घंटे तक फांसी रही। सदर अस्पताल भभुआ मरीज लेकर जा रहे हैं एंबुलेंस के चालक मिथिलेश ने बताया 1 घंटे से मरीज लेकर जाम में फंसे हैं।