जोबट: अलीराजपुर कान्हा के जन्म का दो दिन छाएगा उल्लास,घरों में आज मनाया जाएगा उत्सव, मंदिरों में उत्सव कल मनाया जाएगा
अलीराजपुर शहर सहित अंचल में इस बार सोमवार और मंगलवार दो दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लास छाएगा। घरों में सोमवार को त्योहार मनेगा, वहीं शहर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में मंगलवार को दरअसल जन्माष्टमी मनाने को लेकर अलग-अलग मान्यता हैं। कुछ मंदिरों में सूर्योदय के समय अष्टमी तिथि होने पर जन्माष्टमी मनाई जाती है।