बहराइच: सोहरवा के पास बोलेरो और ट्रैक्टर ट्राली में हुई भीषण टक्कर, 8 लोग घायल, चौथी की रस्म के तहत बेटी की विदाई कर रहे थे
बहराइच जिले में नानपारा - बहराइच मार्ग पर सोहरवा के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बोलेरो सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी दुल्हन को विदा करने के लिए जा रहे थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।