स्वार: जमुना जमुनी के जंगल में बिल्लू की मोटर के पास ग्रामीणों ने देखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने मोबाइल में किया कैद
Suar, Rampur | Nov 29, 2025 तहसील स्वार की छेत्र पंचायत भूवरा मुस्तेहकम का मंजरा जमुना जमुनी के जंगल मे ग्रामीणों को बिल्लू की मोटर के पास जंगल में घूमता हुआ तेंदुआ दिखाई दिया ग्रामीणों ने अपनी कार में बैठकर वीडियो बनाई जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है यह वीडियो दिन शनिवार शाम सात बजे का बताया जा रहा है