माधव नगर क्षेत्र के विश्राम बाबा न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में आवारा श्वानों का आतंक है। आज गुरुवार सुबह 11:40 मिनट पर क्षेत्र की एक बालिका घर सामान लेने दुकान गई और यहां से लौटते समय उसे आवारा श्वानों के झुंड ने घेर लिया दौड़ती हुई बालिका बचने के चक्कर मे एक कार से टकरा गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।