जौरा शहर की सीमा से लगी हुई नहर के पुल में बुरावली के पास कई एक पशुओं के सब एवं अन्य तरह की गंदगी एरिकेशन विभाग नहीं करवा रहा सफाई लोग हो रहे परेशान। जानकारी के अनुसार बता दें कि यहां पर गंदगी होने के कारण आवा गमन वाले सभी लोग परेशान है स्थानीय लोगों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा नहीं कराई गई है सफाई।