शनिवार की शाम मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के रंगनिया गाँव के समीप हाइवा के चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल का नाम बीरबल कुमार बैध है जो बकसरा गाँव का रहने वाला है। घटना की जानकारी के बाद पीड़ित को घरवालों एवम गाँव वालों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज चल रहा है। पुलिस को घटना की सूचना दी गयी थी।