रुरा थाना क्षेत्र के अचलीपुरवा गांव में विद्युत पोल पर चढ़े लाइन मैन को करंट लग गया।जिससे वह खंभे से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।वहीं मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया और रो रोकर बुरा हाल हो गया।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राधेश्याम शर्मा पुत्र होरीलाल उम्र करीब बावन वर्ष, ग्राम गहोलिया थाना रुरा निवासी है।