बड़वाह मे सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के आगामी 27 दिसंबर को प्रकाश पर्व हर्षौल्लास से मनाने को लेकर नगर में सिक्ख संगत द्वारा नौ दिवसीय प्रभातफेरी निकली जा रही है।जिसके तहत बुधवार को दूसरे दिन स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारे से निकली प्रभातफेरी गुरु का जसगायन करते हुए कस्तूरबा मार्ग,विनोबा मार्ग,खंडवा रोड़,जय स्तंभ से होकर गुरुद्वारे पहुंची।