जोकहाट प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा का असर लगातार बना हुआ है। तेज और ठंडी हवाओं के कारण कनकनी बढ़ गई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालात ऐसे हैं कि सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे हैं।