महाराजगंज: घुघली बुजुर्ग गांव में दबंगों ने काटे 3 हजार केले के पेड़
रविवार को 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार घुघली बुजुर्ग गांव में केले की खेती करने वाले के बीच उस समय दहशत का माहौल बन गया जब अनवारूल हक के केले की खेती को किसी ने रातों रात बर्बाद कर दिया। केले की खेती कर रहे अनवारूल की वर्षों की मेहनत को मिट्टी में मिला दिया । घुघली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।