चन्द्रपुरा: बोकारो झरिया नॉर्थ दामोदा में कैलाश भुइयाँ के घर शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों का नुकसान
चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत सिजुआ पंचायत के बोकारो झरिया नॉर्थ दामोदा में कैलाश भुइयाँ का घर पलंग, फ्रिज, तथा घर की जरूरत की सभी सामानें जलकर राख हो गई। बताते चले कि रविवार की रात को बिजली की शार्ट सर्किट होने के कारण अचानक घर में आग लग गई जिसे आग पर काबु पाने के प्रयास में बिनोद भुइयाँ का हाथ भी जल गईं। लोगों के अनुसार घर के अंदर बच्चा सोया हुआ था। जिसे......