विष्णुगढ़: बारा गांव में आजसू नेता तिवारी महतो ने नए ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन
खरना पंचायत अंतर्गत बारा गांव में मंगलवार को अपराह्न 4 बजे आजसू नेता तिवारी महतो ने नए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात बिजली आते ही ग्रामीणों ने खुशी का इजहार करते हुए उनका आभार जताया। बारा में बीते कई दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ था। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। शाम ढ़लते ही लोग अंधेरे में रहने को विवश हो रहे थे।