जंदाहा: जन्दाहा के रामपुर चकलाला गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आग, साइकिल समेत कई सामान खाक
जंदाहा प्रखंड अंतर्गत रामपुर चकलाला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने से 50 हजार के संपत्ति जल कर हुआ खाक पीड़ित पानौ देवी पति स्वर्गीय कैलाश साहनी का घर जल कर रख हो गया उन्होंने बताया 3 बजे भोर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लग गया आग उसी में पानौ देवी सोए हुई थी जैसे ही आग का चिंगारी देखी चौंक गई अफरा तफरी का माहौल हो गया क़ायम