थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय एसीजेमएम कक्ष सं0 10 इलाहाबाद द्वारा जारी एनबीडब्लू केस न0 948/23, धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित 01 वारण्टी अभियुक्त रजत जायसवाल उर्फ अंकित जायसवाल मुठ्ठीगंज चौराहा के पास वीरू चाय वाले की दुकान के पास थाना क्षेत्र मुठ्ठीगंज से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।