खगड़िया: बेलाही और रैठा के बीच सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटा मुसहरी गांव के रहने वाले मां बेटा की सड़क दुर्घटना में शनिवार को मौत के बाद रविवार को दिन के दो बजे सदर अस्पाल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के वार्ड नंबर दस स्थित क्षमटा मुसहरी गांव के अमित सदा के पत्नी काजल कुमारी और दो वर्षीय पुत्र वीर कुमार के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि इ