महादेव डीपा में पुसो निजमा माघ जत्रा का हुआ आयोजन,उमड़ी सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़।बृहस्पतिवार शाम 5:00 बजे के आसपास सिसई प्रखंड क्षेत्र के पुसो पंचायत स्थित महादेव डिपा में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुसो निजमा माघ जत्रा का आयोजन किया गया था। जत्रा का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। जत्रा में खोड़ा दल अपने पारंपरिक वेशभूषा में आए हु