अवैध बजरी भंडारण के विरुद्ध थावला पुलिस ने सिंघम एक्शन कार्रवाई की। थानाधिकारी अशोक ने जानकारी देते हो बताया कि आलनियावास में लूनी नदी क्षेत्र से 10 अवैध बजरी के भंडारण को चिन्हित कर 1400 टन अवैध बजरी का भंडार जप्त किया गया। जप्त की गई अवैध बजरी का लाखों रुपए कीमत है। पुलिस अब मामले में सख्त कार्रवाई करेगी।