आदित्यपुर गम्हरिया: नाली सफाई में अनियमितता बरते जाने से गम्हरिया सर्विस रोड पर बह रहा नाला का गंदा पानी, लोगों ने दी चेतावनी <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamassya nis:value=jansamassya nis:enabled=true nis:link/>
गम्हरिया के लाल बिल्डिंग चौक से श्रीवास्तव बिल्डिंग के मध्य सड़क निर्माता एजेंसी द्वारा कराये जा रहे नाली सफाई में अनियमितता बरते जाने का खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. इससे आक्रोशित लोगों ने एजेंसी की कार्यशैली पर रोष प्रकट करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे युवा नेता प्रिंस बास्के ने कहा कि इस जगह पर हमेशा लोगों का आवागमन