चानन थाना क्षेत्र पर पुलिस ने 3 अभियुक्त एवं 1वारंटी को गिरफ्तार कर शनिवार अपराह्न 3 बजे उसे पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा है. पुलिस ने मननपुर रेलवे फाटक से अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया. इधर भंडार गांव से मारपीट मामले में दंपति को गिरफ्तार किया गया. जबकि तितायचक गांव से NBW वारंटी को गिरफ्तार किया गया.