मुहम्मदाबाद: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं गाजीपुर जिले के विभिन्न केंद्रों पर शुरू
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार से जिले के विभिन्न केंद्रों पर शुरू हो गई हैं। पीजी कालेज परीक्षा केंद्र पर पहले ही दिन सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही और परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुईं।केंद्र अध्यक्ष व कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने स्वयं सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया।