लखीमपुर: चिमनी गांव के लवली नर्सरी के पास हाईवे पर दो कारों में भिड़ंत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल, मची अफरा-तफरी
लखीमपुर–सीतापुर हाईवे पर चिमनी गांव स्थित लवली नर्सरी के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर बने कट से एक कार सवार द्वारा गलत ढंग से वाहन मोड़े जाने के कारण सामने से आ रही दूसरी कार से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।