टिक्कर: धराडा गांव में आज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, ग्रामीणों के द्वारा देवता साहिब रूद्र महाराज का मेला
Tikar, Shimla | Apr 15, 2024 आज सोमवार को टिक्कर नावर क्षेत्र के धराडा गांव में रूद्र महाराज के मेंले उत्सव को ग्रामीणों के द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जैसे कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वहीं इस अवसर पर तमाम क्षेत्र के लोगों ने इस मेंले में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं ग्रामीणों ने एक दूसरे को भी इस मेंले की ढेरों शुभकामनाएं दी और देवता साहिब का लिया आशीर्वाद।