ख़ाम्हा खूजा में बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, सतना अस्पताल में भर्ती
सभापुर नयागांव निवासी सौरभ चौधरी साथी के साथ बाइक से सतना आ रहा था । बाइक के ख़ाम्हा खूजा पहुंची सामने से आ रहा बेलगाम ट्रैक्टर ठोकर मारते हुए भाग गया । एक्सीडेंट मे गंभीर घायल बाइक सवार सौरभ को एंबुलेस से सतना जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है । सोमवार रात 1030 बजे जिला अस्पताल चौकी पुलिस साथी बाइक सवार से पूछताछ कर रही है ।