कुकड़ू प्रखंड के सापारूम में शनिवार को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड, सरायकेला-खरसावां द्वारा 25 दिवसीय लाह चूड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्यमी समन्वयक इडलीन भुटकुवार तथा कुकडू के प्रखंड उद्यमी समन्वयक अभिजीत प्रमाणिक ने की. कार्यक्रम कौशल उन्नयन योजना के अंतर्गत संचालित हो रहा है. जिसके माध्यम से 20 मह